चार साल पहले सीएम पंक अंतिम बार WWE रिंग में दिखाई दिए थे। रॉयल रम्बल 2014 में वह कॉर्पोरेट केन से हारने के बाद और 'क्रिएटिवली स्टिफल्ड' होने के कारण कंपनी छोड़कर चले गए थे। UFC पर असफल डेब्यू करने के बाद पंक अब रैसलिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और वह एक बार फिर रिंग दिखाई नहीं देंगे। पंक ने प्रो रैसलिंग पर अमिट छाप छोड़ी है तो आइए बात करते है उनके ऐसे मुकाबलो की जिसे WWE फैन्स ने नहीं देखा होगा।
#1 सीएम पंक बनाम एडी गुरेरो बनाम रे मिस्टीरियो - IWA मिड साउथ
पिछले दशक की शुरुआत में जब सीएम पंक ने अपने करियर का शुरुआत किया था तब एडी गुरेरो पेन किलर के एडिक्शन की वजह से रिहैब से गुजर रहे थे। पंक 2002 में आईडब्ल्यूए मिड साउथ हैवीवेट चैंपियन थे और वे रिंग में एडी गुरेरो और रे मिस्टीरियो के साथ खड़े थे। WCW के WWE से जुड़ने के बाद मिस्टीरियो ने मैक्सिको की CMLL में लड़ने का फैसला किया इसके बाद उनकी यह पहली बुकिंग थी। पंक को एक परफॉर्मर के तौर पर इस मुकाबले से काफी फायदा हुआ। गुरेरो इस मुकाबले को जीतने में सफल रहे। इसके एक दिन बाद ही पंक उनसे यह टाइटल जीतने में कामयाब रहे।
#2 सीएम पंक बनाम क्रिस हीरो -IWA मिड साउथ
2002-03 के दौरान इंडीज में सीएम पंक बनाम क्रिस हीरो एक बहुत बड़ी डील थी। पंक बाद में ROH से जुड़ गए। पंक और हीरो रियल लाइफ फ्रेंड थे और वे CHIKARA और PWG में एक साथ लड़ते थे। उनके बीच आईडब्ल्यूए मिड साउथ में राइवलरी की शुरुआत हुई । इनके बीच कई बार 5 स्टार मैच हुआ और फाइनल मुकाबला हीरो जीतने में सफल रहे। यह उन 35 टाइटल्स में से एक है जिसे हीरो जीतने में कामयाब रहे ।
#3 सीएम पंक बनाम समोआ जो – ROH
प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े पत्रकारों में से एक डेव मेल्ट्ज़र की रैसलिंग ऑबजर्बर लैटर से अगर किसी मैच को 5 स्टार रेटिंग मिले तो यह बड़ी बात होती है। 2005 में रिंग ऑफ ऑनर में सीएम पंक बनाम समोआ जो का मैच हुआ। यह मुकाबला एक घंटा चला और जो इस मुकाबले को जीतने में सफल रहे । यह मैच इतना चर्चा में रहा कि ROH ने इस मुकाबले के बाद पंक बनाम जो II एक शो ही बना दिया। इनके बीच यह रिमैच ड्रा रहा, काफी देर तक यह मुकाबला चलने के बाद जो उनको पिन करने में असफल रहे। रैसलिंग ऑबजर्बर लैटर ने इसे शानदार मैच करार दिया।
#4 सीएम पंक बनाम ऑस्टिन एरीज - ROH
अप्रैल 2005 में सीएम पंक WWE में कई ट्राईआउट मैच में दिखे। संडे नाइट हिट पर इनका प्रसारण हुआ। इसमें उनको मेवेन और साइमन डीन से टैग टीम में और वाल वेनिस से सिंगल्स में हार झेलनी पड़ी । सीएम पंक बनाम ऑस्टिन एरीज के बीच ROH में जब मैच रखा गया तो दर्शकों ने मान लिया की पंक अब कंपनी छोड़ने वाले हैं। लेकिन वे गलत थे! पंक ने एरीज को इस मैच में हराया और वह फेस से हील में तब्दील हो गए ।
#5 पंक, एंडरसन, डैनिएल्स और एसिड बनाम हिडाका, कसाई, होशिकावा और टकाईवा–Pro wrestling Zero1
यह अन्य मुकाबलो की तरह शानदार मुकाबला तो नहीं था लेकिन यह एकमात्र ऐसा मैच था जब पंक जापानीज रैसलिंग के फोरे में शामिल थे। पंक ने कुछ दिन प्रो रैसलिंग जीरो 1 के साथ काम किया और वह 8 मैन टैग टीम मैच में शामिल रहे। इस दौरान पंक के साथ टीम में एंडरसन, डैनिएल्स और एसिड रहे और उनका मुकाबला हिडाका, कसाई, होशिकावा और टकाईवा से हुआ । इस मैच का अंत टकाईवा ने डुअल पॉवर बम और डेथ वैली बम से किया। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमोफ, अनुवादक: तनिष्क