#2 सीएम पंक बनाम क्रिस हीरो -IWA मिड साउथ
2002-03 के दौरान इंडीज में सीएम पंक बनाम क्रिस हीरो एक बहुत बड़ी डील थी। पंक बाद में ROH से जुड़ गए। पंक और हीरो रियल लाइफ फ्रेंड थे और वे CHIKARA और PWG में एक साथ लड़ते थे। उनके बीच आईडब्ल्यूए मिड साउथ में राइवलरी की शुरुआत हुई । इनके बीच कई बार 5 स्टार मैच हुआ और फाइनल मुकाबला हीरो जीतने में सफल रहे। यह उन 35 टाइटल्स में से एक है जिसे हीरो जीतने में कामयाब रहे ।
Edited by Staff Editor