#3 सीएम पंक बनाम समोआ जो – ROH
प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े पत्रकारों में से एक डेव मेल्ट्ज़र की रैसलिंग ऑबजर्बर लैटर से अगर किसी मैच को 5 स्टार रेटिंग मिले तो यह बड़ी बात होती है। 2005 में रिंग ऑफ ऑनर में सीएम पंक बनाम समोआ जो का मैच हुआ। यह मुकाबला एक घंटा चला और जो इस मुकाबले को जीतने में सफल रहे । यह मैच इतना चर्चा में रहा कि ROH ने इस मुकाबले के बाद पंक बनाम जो II एक शो ही बना दिया। इनके बीच यह रिमैच ड्रा रहा, काफी देर तक यह मुकाबला चलने के बाद जो उनको पिन करने में असफल रहे। रैसलिंग ऑबजर्बर लैटर ने इसे शानदार मैच करार दिया।
Edited by Staff Editor