#4 सीएम पंक बनाम ऑस्टिन एरीज - ROH
Ad
अप्रैल 2005 में सीएम पंक WWE में कई ट्राईआउट मैच में दिखे। संडे नाइट हिट पर इनका प्रसारण हुआ। इसमें उनको मेवेन और साइमन डीन से टैग टीम में और वाल वेनिस से सिंगल्स में हार झेलनी पड़ी । सीएम पंक बनाम ऑस्टिन एरीज के बीच ROH में जब मैच रखा गया तो दर्शकों ने मान लिया की पंक अब कंपनी छोड़ने वाले हैं। लेकिन वे गलत थे! पंक ने एरीज को इस मैच में हराया और वह फेस से हील में तब्दील हो गए ।
Edited by Staff Editor