WWE में कई ऐसे सुपरस्टार है जो या तो बाहर बैठे हैं या फिर एक खराब स्टोरीलाइन की वजह से बर्बाद किए जा रहे हैं। इस समय टैग-टीम डिवीजन में टैलेंट की कोई कमी नही है, लेकिन उनका सही से इस्तेमाल नही हो रहा है। WWE उनका और अच्छे से प्रयोग कर सकती है।
WWE के पास दो सिंगल्स स्टार्स के लिए तात्कालिक कोई योजना नहीं है, और पिछले कुछ वर्षो में उन्हें अनगिनत बार एक टीम में डाल दिया जाता है, जबकि हर बार वह इसमें सफल नही होते हैं। एक उदाहरण के तौर पर आप द न्यू डे को देख सकते हैं। व्यक्तिगत रुप से वह अलग-अलग कई समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन एक टीम के रुप में वह प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे अच्छा काम करने वाले रैसलर बन गए।
हमने NXT में भी देखा है, जेसन जॉर्डन और चैड गेबल अपने दम पर कुछ नही कर रहे थे, लेकिन एक टैग-टीम के साथी के रुप वह स्मैकडाउन में आगे बढ़ने में कामयाब हुए।
इस लेख में हम आपके लिए ऐसे 5 संयोजन लेकर आए हैं, जो एक टैग-टीम के रुप में निश्चित रुप से सफल हो सकते है।