अपोलो क्रूज और टाइटस ओ'नील
पिछले साल के दौरान ब्रांड विस्तार पर जब से अपोलो क्रूज़ NXT से आए थे, उसके बाद हाल ही में डॉल्फ ज़िगलर के साथ एक फिउड ने अपोलो क्रूज तरह से बर्बाद कर दिया गए। कभी डैरेन यंग के साथ टीम में होने के बाद अलग होने के बाद टाइटस ओ'नील भी एक जैसी स्थिति में है। एक रैसलर के रुप में दोनों के अंदर बहुत प्रतिभा है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौंका नही मिला है। इन दोनों रैसलरो को एक साथ लाने से दोनों रैसलरो को मदद मिलेगी और साथ ही रॉ और स्मैकडाउन पर टैग-टींम डिवीजन को और गहराई मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह होगी कि इनके बीच इतनी भिन्नता के बाद साझेदारी होगी।
Edited by Staff Editor