कर्टिस एक्सल और बो डैलस
कर्टिस एक्सल और बो डैलस सोशल आउटकास्ट के सदस्य हुआ करते थे, लेकिन जब से वह उस ग्रुप से अलग हुए तब से उनके बीच कोई अच्छी स्टोरीलाइन देखने को नही मिली है। रिंग में कर्टिस एक्सल और बो डैलस काफी शानदार हैं। उनकी क्षमता को देखकर कह सकते है कि एक साथ होने पर दोनों सफल होंगे। यहां तक कि हीथ स्लेटर रायनो के साथ हाथ मिलाने में व्यस्त है, तो इसका कोई कारण नही है कि WWE कर्टिस एक्सल और बो डैलस को एक टैग-टीम के रुप में क्यों नही रख देता है, सिर्फ इसलिए कि पहली बार वह सफल नही हुए तो क्या वह बार-बार सफल नही होंगे, इस आधार पर उनकी प्रतिभा का आकलन करना सही नही होगा।
Edited by Staff Editor