डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन
एलिमनेशन चैबंर के बाद डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच एक भिड़ंत देखी हुई, लेकिन एक बार जब यह टकराव खत्म होगा, तो निश्चित रुप से WWE इन दोनों को एक टैग-टीम के रुप में साथ लाने पर विचार जरुर करेगा। दोनों ही रैसलर में काफी अंतर है, लेकिन दोनों ही रैसलरो के पास बहुत सारा टैलेंट है। उनका लुक्स और स्टाइल वाकई बहुत लाजवाब है, और वह तेजी से उभरते हुए सितारों में से एक हैं। एक टैग-टीम में दोनों काफी असरदार साबित होंगे। हम उम्मीद करते है कि WWE इन्हें एक टैग-टीम के रुप में लाने पर विचार जरुर करेगा।
Edited by Staff Editor