केविन ओवंस और सैमी जैन
केविन ओवंस और सैमी जैन ने कई यादगार फिउड दी है, लेकिन WWE एक लम्बे समय से दोस्त रहे ओवंस और सैमी को एक टैग-टीम में न रखकर बड़ी ही बेवकूफी कर रहा है, यहां तक की वह उन्हें एक छोटे समय के लिए भी साथ नही रख रहे हैं। ओवंस यूनिवर्सल चैंपियन में व्यस्त है, लेकिन उनका टॉप पर शासन हमेशा नही होगा। कंपनी के पास कई और टैलेंट है जो इस टाइटल के साथ और लम्बे समय तक रह सकते है। ओवंस के साथ प्रोग्राम खत्म होने के बाद सैमी जैन ने कुछ छोटी फिउड कि है, लेकिन कोई भी ऐसी नही थी जो क्राउड के लिए एक बड़े सुपरस्टार की तरह लगे। कभी-कभी एक सिंगल स्टार के रुप रैसलर को काफी सघर्ष करना पड़ता है लेकिन इसके बाद अच्छी चीज यह होगी कि उन्हें एक टैग-टीम डिवीजन के रुप में कर ले आना चाहिए। ओवंस और सैमी जैन को एक टैग-टीम के रुप फैंस काफी पंसद करेंगे।