#3 रे मिस्टेरियो
मास्टर ऑफ 619 भले ही 'अल्टीमेट अंडरडॉग' हों, लेकिन उनके वापसी की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। महज 5 फीट 6 इंच और 175 पाउंड के होने के बावजूद मिस्टेरियो दर्शकों के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं।
उन्होंने अपने करियर कई उपलब्धियां हासिल की है। साल 2006 के रॉयल रम्बल में उन्होंने दूसरे स्थान पर एंट्री की थी और रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 62 मिनटों तो टिके रहे और उसे जीतते हुए रॉयल रम्बल के लिए जगह बनाई। जिसके बाद उन्होंने उसी साल रैसलमेनिया 22 पर WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया।
इसके बाद उन्होंने WWE में और भी कई ख़िताब अपने नाम किए। 13 सालों तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी और नए जगह काम करने पहुंच गए। वहां मिस्टेरियो कई रोमांचक फिउड्स का हिस्सा रहते हुए उन्होंने अपना रैसलिंग करियर दोबारा शुरू किया है। इसलिए रैसलमेनिया के मंच पर हम उन्हें एक मैच के लिए देख सकते हैं।