#2 रॉब वैन डैम
WWE फैंस ने रॉब वैन डैम को ECW इतिहास का सबसे बड़ा स्टार चुना था और इसलिए सभी एक आखिरी बार फाइव स्टार फ्रॉग स्प्लैश देखने के लिए बेताब होंगे।
रॉब वैन डैम का करियर 25 साल लम्बा रहा है जिसमे उन्होंने इंडिपेंडेंट सिर्किट और WCW में भी काम किया है। लेकिन उन्हें वहां वो कामयाबी नहीं मिली। ECW में साबु के साथ फाइट फिर उनके साथ टीम बनाकर रॉब वैन डैम की लोकप्रियता बढ़ने लगी। RVD के नाम ECW, WWE और TNA चैंपियनशिप है। वो एकमात्र स्टार हैं जो ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और TNA हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
WWE में एक साल काम करने के बाद वो वापस इंडी सिर्किट में लौट गए। जहां कई दिग्गज स्टार्स के खिलाफ उनका मैच हुआ। लेकिन क्या वो WWE में वापसी कर सकते हैं। पिछले साल उन्हें लगी चोट की वजह से इसकी संभावना ना के बराबर है।