#1 द अंडरटेकर
शायद ही कोई दूसरा सुपरस्टार हो जिसे हम यहां पहले स्थान पर रख सकते थे। जब बात रैसलमेनिया की होती है तो उसमें द अंडरटेकर का जिक्र होना स्वभाविक है। अंडरटेकर के नाम रैसलमेनिया की स्ट्रीक थी जिसे ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा। फिर उन्हें रैसलमेनिया की दूसरी हार रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेन्स के हाथों मिली।
द फीनोम का नाम रैसलमेनिया इतिहास से जुड़ा है और वो मेनिया के सबसे महानतम स्टार हैं। अंडरटेकर के नाम सात वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है, लेकिन उन्हें उनके करियर में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं थी।
रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेन्स के हाथों हारने के बाद टेकर अपना कोट, ग्लव्स और हैट रिंग में रखकर चले गए थे। कहा जा रहा है कि वहां उन्होंने अपनी विरासत रोमन रेन्स को सौंप दी है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका मानना है कि अंडरटेकर अपना यार्ड वापस हासिल करने ज़रूर लौटेंगे। ऐसा होगा या नहीं इसके बारे में पक्के तौर से कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन हम सभी को रैसलमेनिया पर उनके वापसी की उम्मीद है।
लेखक: ब्रेट शॉ, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी