#4 केविन ओवंस
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंट और NXT चैंपियन मौजूदा समय में सैल्फ ओबसैस्ड हील है। वो सभी की धुनाई करते है। उनका परसोना बेहद ही शानदार है। उनके दिल में अपने विरोधियों के लिए काफी इज्जत है। ये रेसलर कंपनी के भविष्य का चेहरा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्यों न वो अपनी खुद की ही कमांडैंट नहीं बनाते। ये इस तरह से होगा- जो भी उन्हें समझने की कोशिश नहीं करेगा। केविन ओवंस माइक्रोफोन पर बेहद ही शानदार हैं। WWE जिस तरीके से उन्हें हैंडल कर रही है, यही चिंता का कारण है। उनको एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरुरत है, स्टोरीलाइन के ठीक होने पर बाकी सारी चीजें ठीक हो जाएंगी। पिछले रॉ के शो में उनका इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना रेसलमेनिया के लिहाज से उनके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
Edited by Staff Editor