#2 रोमन रेंस
WWE रोमन रेंस को बड़ा पुश देने में जरा भी पीछे नहीं हट रहा है। लेकिन चीजें उनके लिए सही नही साबित हो रही। ये सब कुछ रॉयल रम्बल 2015 से शुरु हुआ था और अब हम रोड टू रेसलमेनिया पर हैं। आज भी वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद भी WWE में रोमन रेंस इतना बडा नाम नहीं बना पाए हैं। इन सब बातों का ये निष्कर्ष निकलता है कि रोमन रेंस भविष्य के सितारे हैं और वो चैंपिनय जरूर बनेंगे। वो समाओन विरासत को काफी आगे तक लेकर जाएंगे। भविष्य में उनकी खुद की कमांडैंट हो सकती है। ये कुछ इस प्रकार होगी: समाओन बिग डॉग कभी-कभार ही भौंकता हो, ये तुम्हें चीरकर तुम्हारी जान निकाल लेगा।
Edited by Staff Editor