अपने शरीर को वार्म अप करना और रिंग में एक्शन करते हुए आने वाली मुश्किलों के लिए तैयार होना, प्रोफेशनल रैसलिंग खासतौर पर WWE में मैच की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आख़िरकार जब आप एक प्रोफेशनल रैसलर होते हैं तब आपका शरीर ही आपका सबसे बड़ा और सबसे असरदार हथियार होता है। अपने शरीर को तैयार करने और गर्म रखने का सबसे लोकप्रिय तरीका विभिन्न प्रकार के पुश अप्स हैं। अलग अलग सुपरस्टार्स की पसंद के हिसाब से ये, सामान्य पुश अप्स, हिन्दू पुश अप्स, पुश अप्स प्लैंक्स या किसी भी अन्य प्रकार के पुश अप्स हो सकते हैं। ऐसे लोकप्रिय रैसलर जिन्होंने पुश अप्स करने की कसम सी खायी हैं उनमें सिजेरो और बिग ई जैसे नाम शामिल हैं।
Edited by Staff Editor