4.WWE Raw शो में क्वालिटी की कमी
WWE रेसलमेनिया 36 के बाद से ही रॉ के क्वालिटी में निरंतरता की कमी रही है, हालांकि, इस दौरान कई शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली है लेकिन कई बार रॉ के काफी साधारण एपिसोड्स भी देखने को मिले हैं। इसके लिए पॉल हेमन को अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता और लिमिटेड रोस्टर भी रॉ के फ्लॉप होने के कई वजहों में से एक हैं।
अब ब्रूस प्रिचार्ड के सर पर स्मैकडाउन के साथ-साथ रॉ की भी जिम्मेदारी आ गई है लेकिन वह रॉ पर अपना पूरा ध्यान शायद ही फोकस कर पाएंगे और शायद यही कारण है कि रॉ के क्वालिटी में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
3.WWE चेयरमैन एक बार फिर काम का बोझ अपने ऊपर ले लेंगे
विंस मैकमैहन ने पॉल हेमन और एरिक बिशफ को रॉ और स्मैकडाउन की जिम्मेदारी इसलिए सौंपी थी ताकि वह अपने काम का बोझ कम कर सके। अब जबकि, दोनों ब्रांड्स की जिम्मेदारी ब्रूस प्रिचार्ड को दे दी गई है, विंस मैकमैहन एक बार फिर काम का बोझ अपने ऊपर ले सकते हैं जहां उन्हें क्रिएटिव निर्णय लेने से लेकर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा।