WWE टैग टीम चैम्पियन बनने के 5 बड़े दावेदार

टैग टीम चैंपियनशिप एक ऐसी चीज है, जोकि ब्रैंड स्पलिट के बाद भी दोनों रॉ और स्मैकडाउन में नजर आ सकती हैं। इस समय रोस्टर में काफी सारी टैग टीम हैं और सब के सब काफी अच्छा भी कर रहे हैं। न्यू डे इस समय टैग टीम चैम्पियंस है, अगर दूसरा टैग टीम टाइटल को लाया जाता है, तो कोई नई टीम ही चैम्पियन बनेंगी। इस समय रोस्टर में काफी टीमें है, जोकि टैग टीम चैम्पियन बनना डिजर्व करती हैं। इस लिस्ट में हम उन टैग टीम के बारे में बात करेंगे, जोकि टैग टीम चैम्पियन बन सकते हैं। 3 केविन ओवंस और सेमी जेन 1728da7b3c4e7c40c3200a5d916c2620_crop_north-1468000318-800 यह कोई नैचुरल टैग टीम तो नहीं है, लेकिन अगर यह साथ में आ जाए तो यह साथ में क्या कर सकते है। ओवंस और जेन बचपन से एक दूसरे को जानते है, यह बात अलग है कि यह एक दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन है। उन दोनों को पता है कि एक टीम के रूप में कैसे लड़ना है, उन्होंने जिस तरह मिज़ को नॉक आउट किया था, उससे फैंस में नई उम्मीद जग चुकी हैं। ज़ेन और ओवंस और की टीम काफी एंटरटेनिंग है। WWE उन्हें रैसलमेनिया तक टैग टीम चैम्पियन रख सकते है और उसके बाद दोनों को अलग करकर रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच करा सकती हैं। # कैड गैबल और जेसन जॉर्डन gable-1468000397-800 कैड गैबल और जेसन जॉर्डन अभी तक मेन रोस्टर में नहीं आए है, लेकिन यह कहना सही होगा कि उनको ब्रैंड स्पलिट से पहले या बाद में बुलाया जा सकता हैं। अगर हम NXT रोस्टर में नज़र डाले तो, यह दोनों सबसे अच्छी टैग टीम है और यह चैम्पियन भी बन सकते है। जिस तरह यह दोनों लड़ते है, वो काफी एंटरटेनिंग हैं। गैबल और जॉर्डन रिंग में एक अलग ही लेवल का करिश्मा लेकर आते है। उन्हें मेन रोस्टर में लाकर उनको सीधे चैम्पियन बनाने से एक अच्छी टैग टीम साबित हो सकती है, जिन्हें फैंस ने अब नहीं देखा हैं। # द उसोज usos-1468000430-800 द उसोज हाल के दिनों में इतना अच्छा नहीं कर पाए है। WWE ने एंजो और केस को जॉन सीना के साथ टैग टीम मैच में रखा है और रोमन रेंस सस्पेंशन की वजह से दूर है, इसका मतलब उसोज को अपने दम पर ही आगे बढ़ना होगा। इसके लिए सबसे बड़ा तरीका है कि उन्हें टैग टीम डिवीजन में एक स्ट्रॉंंग पुश दिया जाए। फैंस अभी भी उसोज को काफी पसंद करते है और वो काफी अच्छी टैग टीम चैम्पियन भी साबित हो सकते हैं। WWE इनके आसपास टैग टीम डिवीजन को बिल्ड अप कर सकता है, क्योंकि उनके पास काफी अनुभव हैं और वो इसका फायदा भी उठा सकते हैं। # द क्लब karl-anderson-luke-gallows-1-850x560-1468000474-800 कार्ल एंडर्सन और ल्यूक गैलोज WWE में अपने डैब्यू के समय से सेवेज की भूमिका में हैं। एजे स्टाइल्स की मदद से उनको हमेशा ही एक पुश मिलता है, जोकि उन्हें एक ब्रैंड के रूप में मजबूती से पेश करता है। एजे स्टाइल्स जहां एक तरफ मेन इवेंट चैम्पियन होंगे, तो दूसरी तरफ एंडर्सन और गैलोज टैग टीम चैम्पियन बन सकते है और द क्लब को और मजबूत बना सकते हैं। अगर वो क्लब में एक और मेम्बर जोड़ना चाहते है और वो मिड कार्ड में कोई चैम्पियनशिप जीत ले और इससे पूरी तरह से रोस्टर में क्लब का डोमिनेशन हो जाएगा। यह होना मुश्किल है, पर यह हो सकता है। # डडली बोयज 1284x722x01_dudleys-2-800.jpg.pagespeed.ic_.hdydc-ziff-1468000503-800 डडली बोयज जहां भी गए है, उन्होंने वहाँ जाकर चैम्पियनशिप जीती है। WWE में भी उन्होंने कई टाइटल्स जीते हैं। हालांकि इस बार बात थोड़ी अलग हैं। WWE इस समय डडली बोयज को यंग टैलेंट की मदद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो दोबारा टैग टीम चैम्पियन नहीं बन सकते। बिना टाइटल के डडली को यंग टैलेंट के ऊपर रखना अलग बात है और टाइटल के साथ यह करना पूरी तरह से अलग हैं। डडली लंबे समय तक टैग टीम चैम्पियन रह सकते है और उनके आस-पास कंपनी टैग टीम डिवीजन को बिल्ड कर सकते हैं। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता