टैग टीम चैंपियनशिप एक ऐसी चीज है, जोकि ब्रैंड स्पलिट के बाद भी दोनों रॉ और स्मैकडाउन में नजर आ सकती हैं। इस समय रोस्टर में काफी सारी टैग टीम हैं और सब के सब काफी अच्छा भी कर रहे हैं। न्यू डे इस समय टैग टीम चैम्पियंस है, अगर दूसरा टैग टीम टाइटल को लाया जाता है, तो कोई नई टीम ही चैम्पियन बनेंगी।
इस समय रोस्टर में काफी टीमें है, जोकि टैग टीम चैम्पियन बनना डिजर्व करती हैं। इस लिस्ट में हम उन टैग टीम के बारे में बात करेंगे, जोकि टैग टीम चैम्पियन बन सकते हैं।
Published 10 Jul 2016, 16:30 IST