यह कोई नैचुरल टैग टीम तो नहीं है, लेकिन अगर यह साथ में आ जाए तो यह साथ में क्या कर सकते है। ओवंस और जेन बचपन से एक दूसरे को जानते है, यह बात अलग है कि यह एक दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन है। उन दोनों को पता है कि एक टीम के रूप में कैसे लड़ना है, उन्होंने जिस तरह मिज़ को नॉक आउट किया था, उससे फैंस में नई उम्मीद जग चुकी हैं। ज़ेन और ओवंस और की टीम काफी एंटरटेनिंग है। WWE उन्हें रैसलमेनिया तक टैग टीम चैम्पियन रख सकते है और उसके बाद दोनों को अलग करकर रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच करा सकती हैं।
Edited by Staff Editor