डडली बोयज जहां भी गए है, उन्होंने वहाँ जाकर चैम्पियनशिप जीती है। WWE में भी उन्होंने कई टाइटल्स जीते हैं। हालांकि इस बार बात थोड़ी अलग हैं। WWE इस समय डडली बोयज को यंग टैलेंट की मदद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो दोबारा टैग टीम चैम्पियन नहीं बन सकते। बिना टाइटल के डडली को यंग टैलेंट के ऊपर रखना अलग बात है और टाइटल के साथ यह करना पूरी तरह से अलग हैं। डडली लंबे समय तक टैग टीम चैम्पियन रह सकते है और उनके आस-पास कंपनी टैग टीम डिवीजन को बिल्ड कर सकते हैं। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor