रैसलमेनिया हमेशा से ही विवादों में घिरा रहा है। इसका सबसे हालिया उदाहरण रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट का WWE चैंपियनशिप हारना है जो फैन्स के आशाओं की ठीक विपरीत था। WWE ने रैसलमेनिया में कई बार फैन्स को पुरी तरह से नजरअंदाज किया है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए और WWE के रैसलमेनिया में विवादास्पद निर्णय लेने के इतिहास को देखते हुए ,आइए नजर डालते हैं उन पांच फैसले जो WWE को इस साल के रैसलमेनिया में लेने चाहिए।
# 5 केविन ओवंस या सैमी जेन करेंगे डैनियल ब्रायन को पिन
WWE यूनिवर्स चाहती है कि रैसलमेनिया में डैनियल ब्रायन सैमी जेन और केविन ओवंस को किसी भी तरीके से हराये। शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन की निश्चित रूप से एक यादगार लम्हा होगा लेकिन हमें लगता है कि जेन और ओवंस को इस जीत की ज्यादा जरूरत है।इस नतीजे से बहुत फैन्स निराश होंगे लेकिन इस कहानी का यहीं परफेक्ट अंत होगा।
# 4 जिंदर महल जीतेंगे यूएस चैंपियनशिप
WWE लगातार बॉबी रूड को स्मैकडाउन लाइव के अगले बड़े मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में पुश कर रही है लेकिन उन्हें इस अभियान में ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई है।
रूसेव को इस मैच में डालकर WWE निश्चित रूप से इस मैच के प्रति फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही है। यूएस टाइटल पिक्चर को देखते हुए, हमें लगता है कि महल इस मैच में जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
एक हील यूएस चैंपियन के रूप में उन्हें काफी माइलेज मिलेगा लेकिन वह फैन्स को अपनी ओर खींच पायेंगे या नहीं ,यह कहना काफी मुश्किल है।
# 3 फिन बैलर जीतेंगे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
बैलर पिछले एक साल से मिड-कार्ड में भटक रहे हैं और उन्हें इस जीत की सख्त जरूरत है। यह जीत ना सिर्फ उनके करियर को पटरी पर लाएगी बल्कि कंपनी के अगले बड़े स्टार के उनके दावेदारी पर मुहर भी लगाएगी।
इससे बैकलैश में बैलर और रॉलिंस के बीच एक बेहतरीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप प्रोग्राम की नींव भी रखी जा सकती हैं जो पिछले कुछ महीनों इन दोनों के बीच के विवाद को जारी रखेगी। इस मैच में हराने के बाद ,बैलर का फिर से उभर पाना काफी मुश्किल होगा।
# 2 रोमन रेंस बनाम बनाम ब्रॉक लैसनर होगा मेन इवेंट
WWE यूनिवर्स रेंस एक बार फिर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नहीं देखना चाहती है क्योंकि यह मैच उन्होंने रैसलमेनिया 31 में ही देखा हुआ है ।
फिर बार हमें लगता है कि फैन्स को अपने आप को ग़लत साबित करने का एक मौका WWE को देना चाहिए जो अब नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति होगी। इससे WWE को पता चल जाएगा फैन्स रेंस को शीर्ष पर नहीं देखना चाहते और इस बात का एहसास होने तक ,वह बहुत सारे फैन्स गंवा चुके होंगे।
# 1 अंडरटेकर को हराएंगे जॉन सीना
ऐसा होना नहीं चाहिए लेकिन आखिरकार रैसलमेनिया 34 में यह मैच होने जा रहा है और हम सब को पता है कि इस मैच का अंत किस तरह से होगा। सीना के करियर की यह सबसे बड़ी जीत होगी अगर वह रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर को हराने में कामयाब होते हैं।
किसी ना किसी को अंडरटेकर को एक आखिरी बार चित करना होगा और उनके आखिरी मैच में इस पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली सुपरस्टार के खिलाफ हारना अंडरटेकर के भव्य करियर का सटीक अंत होगा।
कुछ लोग हमारी राय से असहमत होंगे और उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है लेकिन इस जीत से अंडरटेकर को क्या मिलेगा ?