रैसलमेनिया हमेशा से ही विवादों में घिरा रहा है। इसका सबसे हालिया उदाहरण रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट का WWE चैंपियनशिप हारना है जो फैन्स के आशाओं की ठीक विपरीत था। WWE ने रैसलमेनिया में कई बार फैन्स को पुरी तरह से नजरअंदाज किया है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए और WWE के रैसलमेनिया में विवादास्पद निर्णय लेने के इतिहास को देखते हुए ,आइए नजर डालते हैं उन पांच फैसले जो WWE को इस साल के रैसलमेनिया में लेने चाहिए।
# 5 केविन ओवंस या सैमी जेन करेंगे डैनियल ब्रायन को पिन
WWE यूनिवर्स चाहती है कि रैसलमेनिया में डैनियल ब्रायन सैमी जेन और केविन ओवंस को किसी भी तरीके से हराये। शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन की निश्चित रूप से एक यादगार लम्हा होगा लेकिन हमें लगता है कि जेन और ओवंस को इस जीत की ज्यादा जरूरत है।इस नतीजे से बहुत फैन्स निराश होंगे लेकिन इस कहानी का यहीं परफेक्ट अंत होगा।
1 / 5
NEXT