# 4 जिंदर महल जीतेंगे यूएस चैंपियनशिप
WWE लगातार बॉबी रूड को स्मैकडाउन लाइव के अगले बड़े मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में पुश कर रही है लेकिन उन्हें इस अभियान में ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई है।
रूसेव को इस मैच में डालकर WWE निश्चित रूप से इस मैच के प्रति फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही है। यूएस टाइटल पिक्चर को देखते हुए, हमें लगता है कि महल इस मैच में जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
एक हील यूएस चैंपियन के रूप में उन्हें काफी माइलेज मिलेगा लेकिन वह फैन्स को अपनी ओर खींच पायेंगे या नहीं ,यह कहना काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor