# 2 रोमन रेंस बनाम बनाम ब्रॉक लैसनर होगा मेन इवेंट
WWE यूनिवर्स रेंस एक बार फिर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नहीं देखना चाहती है क्योंकि यह मैच उन्होंने रैसलमेनिया 31 में ही देखा हुआ है ।
फिर बार हमें लगता है कि फैन्स को अपने आप को ग़लत साबित करने का एक मौका WWE को देना चाहिए जो अब नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति होगी। इससे WWE को पता चल जाएगा फैन्स रेंस को शीर्ष पर नहीं देखना चाहते और इस बात का एहसास होने तक ,वह बहुत सारे फैन्स गंवा चुके होंगे।
Edited by Staff Editor