# 1 अंडरटेकर को हराएंगे जॉन सीना
Ad
ऐसा होना नहीं चाहिए लेकिन आखिरकार रैसलमेनिया 34 में यह मैच होने जा रहा है और हम सब को पता है कि इस मैच का अंत किस तरह से होगा। सीना के करियर की यह सबसे बड़ी जीत होगी अगर वह रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर को हराने में कामयाब होते हैं।
किसी ना किसी को अंडरटेकर को एक आखिरी बार चित करना होगा और उनके आखिरी मैच में इस पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली सुपरस्टार के खिलाफ हारना अंडरटेकर के भव्य करियर का सटीक अंत होगा।
कुछ लोग हमारी राय से असहमत होंगे और उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है लेकिन इस जीत से अंडरटेकर को क्या मिलेगा ?
लेखक - ब्रायन थॉन्सबर्ग , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor