5 विवादास्पद चीजें जिन्हें WWE को SummerSlam में करना चाहिए और 5 चीजें जिनसे उन्हें बचना चाहिए

समरस्लैम में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे है और WWE जोर-शोर से इस शो की तैयारी कर रही है। इस इवेंट के लिए घोषित मैचों को देखते हुए यह लगता है कि यह एक शानदार पीपीवी होगा लेकिन WWE के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए ज्यादा उम्मीद करना भी सही नहीं होगा।

यहां पांच ऐसी चीजें है जो WWE को समरस्लैम में करना चाहिए और 5 चीजें जो उन्हें इस इवेंट में नहीं करना चाहिए:

# 10 करना चाहिए: बैलर की हार

आप शायद इस बात पर यकीन ना करें लेकिन हमें लगता हैं कि फिन बैलर को इस वक्त एक हार की जरूरत है। समरस्लैम बैलर का गढ़ माना जाता है क्योंकि उन्होंने इस इवेंट में मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीता था।

इस हार के बाद बैलर को अंडरडॉग के रूप में पेश किया जा सकेगा जो उन्हें एक बार फिर कंपनी के शीर्ष पर पहुंचने में मदद करेगा।

# 9 नहीं करना चाहिए: सैथ रॉलिंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाना

सैथ रॉलिंस को फिर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाने कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि उन्हें अब मिड-कार्ड से निकलकर मेन इवेंट में डाला जाना चाहिए। डॉल्फ ज़िगलर से हराने के बाद रॉलिंस किस तरह उस हार से उबरेंगे, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

#8 करना चाहिए: ऑथर्स ऑफ पेन को चैंपियनशिप पिक्चर में डालें

मेन रोस्टर में आने के बाद से ऑथर्स ऑफ पेन लंबे समय तक हमारे टीवी स्क्रीन से बाहर रहे हैं। लेकिन अब इन पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस पर भरोसा जताने का वक्त आ गया है। AOP को टाइटल पिक्चर में डालकर समरस्लैम के कार्ड को और ज्यादा रोचक बनाया जा सकता हैं।

#7 नहीं करना चाहिए: एल्सवर्थ की वापसी

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर जनरल मैनेजर पैज ने जेम्स एल्सवर्थ को कंपनी से बर्खास्त किया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एल्सवर्थ अब WWE टीवी पर दिखाई ही नहीं देंगे।

समरस्लैम में कार्मेला और बैकी लिंच के मैच में एल्सवर्थ का दखल देना तय माना जा रहा है। इससे ना सिर्फ फैन्स नाराज़ होंगे बल्कि इससे स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप एक मज़ाक बनकर रह जाएगा।

#6 करना चाहिए: स्टैफनी मैकमैहन को रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में डालें

WWE को जल्द से जल्द स्टैफनी मैकमैहन को रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस के बीच होने रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में डालना चाहिए। इससे ना सिर्फ फैन्स मैच की शुरुआत से ही रोंडा का समर्थन करेंगे बल्कि ब्लिस को एक रैसलिंग मैच में राउजी के खिलाफ हावी होने से भी बचाया जा सकेगा।

यह मैकमैहन और राउजी के फिउड को जारी रखने का बेहतरीन तरीका होगा।

#5 नहीं करना चाहिए: शिंस्के नाकामुरा की हार

WWE ने आखिरकार शिंस्के नाकामुरा को एक चैंपियनशिप दी, लेकिन यह उन्हें पहले ही करना चाहिए था। हील नाने के बाद शिंस्के नाकामुरा का काम शानदार रहा है और उनका विजयरथ समरस्लैम में जारी रहना चाहिए।

नाकामुरा से यूएस चैंपियनशिप छीनना एक बहुत बड़ी गलती होगी और WWE को ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं करना चाहिए।

#4 करना चाहिए: राउजी और ब्लिस का मैच छोटा हो

एलेक्सा ब्लिस, रोंडा राउजी के सामने पांच मिनट भी नहीं टिक पायेंगी इसलिए अगर WWE मैच को इस आधार पर पेश करती है तो यह इन दोनों को ही नुकसान पहुंचाएगा।

इसीलिए, स्टैफनी मैकमैहन को इस मैच में डाला जाना चाहिए ताकि यह मैच संक्षिप्त हो जिससे इस मैच में शामिल हर एक सुपरस्टार को बचाया जा सके।

#3 नहीं करना चाहिए: एजे स्टाइल्स की जीत

एजे स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप हारने का वक्त आ चुका है और स्मैकडाउन लाइव में उनके लिए समोआ जो से बेहतरीन प्रतिद्वंदी और कोई नहीं हो सकता।

इससे स्टाइल्स को थोड़ा आराम मिलेगा जिसके बाद वह स्मैकडाउन के मिड कार्ड को मजबूत बना सकेंगे। इसके आलवा, समोआ जो को आखिरकार मेन रोस्टर में उनकी पहली चैंपियनशिप मिलेगी।

#2 करना चाहिए: अपना ब्रीफकेस हारें ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन को समरस्लैम में केविन ओवंस के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हारना चाहिए। इससे ना सिर्फ ओवंस को रोमन रेंस पर कैश-इन करने का मौका मिलेगा बल्कि इससे स्ट्रोमैन को फैन्स से सहनुभूति मिलेगी।

स्ट्रोमैन को इस ब्रीफकेस की जरूरत नहीं है। वह खुद को कई बार साबित कर चुके हैं और एक हार से फैन्स उन्हें चाहना बंद नहीं करेंगे।

#1 नहीं करना चाहिए: रोमन रेंस की हार

समरस्लैम में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनाकर WWE अपने पुराने पापों का प्रायश्चित कर सकती है। वहीं अगर इस मैच में रेंस की हार होती है तो यह उनके करियर ग्राफ के लिए बड़ा धक्का होगा।

लैसनर और रेंस की कहानी पिछले तीन सालों से चल रही है और इसका अंत समरस्लैम में रेंस के जीत के साथ होना चाहिए।

लेखक - ब्रायन थॉन्सबर्ग, अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications