#6 करना चाहिए: स्टैफनी मैकमैहन को रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में डालें
WWE को जल्द से जल्द स्टैफनी मैकमैहन को रोंडा राउजी और एलेक्सा ब्लिस के बीच होने रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में डालना चाहिए। इससे ना सिर्फ फैन्स मैच की शुरुआत से ही रोंडा का समर्थन करेंगे बल्कि ब्लिस को एक रैसलिंग मैच में राउजी के खिलाफ हावी होने से भी बचाया जा सकेगा।
यह मैकमैहन और राउजी के फिउड को जारी रखने का बेहतरीन तरीका होगा।
Edited by Staff Editor