प्रोफेशनल रैसलिंग की सबसे शानदार बात है कि यह अलग-अलग रैसलर्स को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका देता है। स्पोर्ट्स वर्ल्ड एंटरटेनमेंट में यह काफी यूनिक है, जिससे फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ जाती है। WWE के इतिहास में कई बड़े सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे से मिले हैं और हमें कई यादगार लम्हे दिए हैं। सभी को अपने दो फेवरेट रैसलर्स को रिंग में साथ देखकर बेहद मज़ा आता है। आइए नज़र डालते हैं WWE में 5 सबसे मज़ेदार जोड़ियों पर:
शील्ड री-यूनियन
सर्वाइवर सीरीज 2016 में शील्ड के तीन मेंबर्स - रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ - तीनो ही 5 ऑन 5 के सर्वाइवर सीरीज मैच का हिस्सा थे, जहां एम्ब्रोज़ टीम स्मैकडाउन का हिस्सा थे, तो वहीं बाकि दोनों शील्ड मेंबर्स टीम रॉ का हिस्सा थे। एजे स्टाइल्स से झड़प होने के बाद एम्ब्रोज़ ने अपनी टीम के साथ एजे स्टाइल्स पर हमला कर दिया और रॉलिंस और रेंस के साथ टीम रॉ में आ गए। तीनों ने ही अनाउंस टेबल पर स्टाइल्स को ट्रिपल पावर बॉम्ब दिया।
रैसलमेनिया 32 में द रॉक और जॉन सीना
रैसलमेनिया 32 में जब वायट फैमिली ने रॉक को टार्गेट किया, तो रॉक उस समय काफी कमजोर हो गए थे। लेकिन अचानक ही उन्हें सुपरस्टार जॉन सीना ने आकर बचाया और WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। दोनों की ही इसके पहले रैसलमेनिया में आपस भिड़ंत भी हुई थी, जो फैंस की यादों में ताज़ा थी, इसके बावजूद भी सीना अपने पूर्व प्रतिद्वंदी की मदद करने पहुंचे। दोनों ने मिलकर वायट फैमिली की जमकर धुनाई की।
रॉक और सॉक कनेक्शन
एटिट्यूड एरा के दौरान सबसे मिसमैच टैग टीम द रॉक और मिक फोली की रही थी और दोनों ने मिलकर रॉक न सॉक कनेक्शन बनाया था। रॉक जहां WWE के सबसे एलेक्ट्रीफाइंग मैन थे, वहीं फोली भी दर्शकों के चहेते थे और अपने हार्डकोर मुकाबलों के लिए जाने जाते थे। दोनों की टीम का सबसे फेमस वाकया तब हुआ था जब एक प्रोमो के दौरान ब्रह्मा बुल का चश्मा गिर गया था और मैनकाइंड ने उसे उठाकर दिया था। फिर रॉक मैनकाइंड का शुक्रियादा करते हैं, और फैंस बेहद खुश हो जाते हैं।
टू मैन पावर ट्रिप
रेसलमैनिया 17 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के हील टर्न के बाद उनका रॉक के साथ स्टील केज का री-मैच हुआ था। जब विंस मैकमैहन ने इस मैच में दोबारा दखल देने की कोशिश की तो ट्रिपल एच भागते हुए रिंग में आए। लेकिन ट्रिपल एच ने सबको चौंकाते हुए स्टोन कोल्ड की जगह रॉक पर अटैक किया, और पूरे फैंस को आश्चर्चकित कर दिया। इससे टू मैन पावर ट्रिप का अलायन्स हुआ और टैग टीम बनी, जिसमें स्टोन कोल्ड WWF चैंपियन रहे, वहीं ट्रिपल एच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे।
द मेगा पावर्स
80 के दशक में WWF में दो सबसे बड़े सुपरस्टार थे - एक थे हल्क होगन, जो उस समय के WWF चैंपियन थे और दूसरे थे माचो मैन रैंडी सैवेज, जो हील थे। सैवेज हील होने के बाद भी काफी पॉपुलर थे और उन्हें दर्शकों से हमेशा चियर्स ही मिलती थी। होंकी टौंक मैन के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द हार्ट फाउंडेशन ने सैवेज और मिस एलिज़ाबेथ पर अटैक कर दिया। एलिज़ाबेथ भागकर मदद मांगने के लिए हल्क होगन के पास पहुंची और सैवेज को बचाने होगन आए, जिससे फैंस की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा