रैसलमेनिया 32 में द रॉक और जॉन सीना
रैसलमेनिया 32 में जब वायट फैमिली ने रॉक को टार्गेट किया, तो रॉक उस समय काफी कमजोर हो गए थे। लेकिन अचानक ही उन्हें सुपरस्टार जॉन सीना ने आकर बचाया और WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। दोनों की ही इसके पहले रैसलमेनिया में आपस भिड़ंत भी हुई थी, जो फैंस की यादों में ताज़ा थी, इसके बावजूद भी सीना अपने पूर्व प्रतिद्वंदी की मदद करने पहुंचे। दोनों ने मिलकर वायट फैमिली की जमकर धुनाई की।
Edited by Staff Editor