रॉक और सॉक कनेक्शन
एटिट्यूड एरा के दौरान सबसे मिसमैच टैग टीम द रॉक और मिक फोली की रही थी और दोनों ने मिलकर रॉक न सॉक कनेक्शन बनाया था। रॉक जहां WWE के सबसे एलेक्ट्रीफाइंग मैन थे, वहीं फोली भी दर्शकों के चहेते थे और अपने हार्डकोर मुकाबलों के लिए जाने जाते थे। दोनों की टीम का सबसे फेमस वाकया तब हुआ था जब एक प्रोमो के दौरान ब्रह्मा बुल का चश्मा गिर गया था और मैनकाइंड ने उसे उठाकर दिया था। फिर रॉक मैनकाइंड का शुक्रियादा करते हैं, और फैंस बेहद खुश हो जाते हैं।
Edited by Staff Editor