टू मैन पावर ट्रिप
रेसलमैनिया 17 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के हील टर्न के बाद उनका रॉक के साथ स्टील केज का री-मैच हुआ था। जब विंस मैकमैहन ने इस मैच में दोबारा दखल देने की कोशिश की तो ट्रिपल एच भागते हुए रिंग में आए। लेकिन ट्रिपल एच ने सबको चौंकाते हुए स्टोन कोल्ड की जगह रॉक पर अटैक किया, और पूरे फैंस को आश्चर्चकित कर दिया। इससे टू मैन पावर ट्रिप का अलायन्स हुआ और टैग टीम बनी, जिसमें स्टोन कोल्ड WWF चैंपियन रहे, वहीं ट्रिपल एच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे।
Edited by Staff Editor