द मेगा पावर्स
80 के दशक में WWF में दो सबसे बड़े सुपरस्टार थे - एक थे हल्क होगन, जो उस समय के WWF चैंपियन थे और दूसरे थे माचो मैन रैंडी सैवेज, जो हील थे। सैवेज हील होने के बाद भी काफी पॉपुलर थे और उन्हें दर्शकों से हमेशा चियर्स ही मिलती थी। होंकी टौंक मैन के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द हार्ट फाउंडेशन ने सैवेज और मिस एलिज़ाबेथ पर अटैक कर दिया। एलिज़ाबेथ भागकर मदद मांगने के लिए हल्क होगन के पास पहुंची और सैवेज को बचाने होगन आए, जिससे फैंस की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor