एक प्रो-रैसलर की ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती। शारीरिक क्षमता के अलावा निरन्तर यात्रा करने की डिमांड, फैमिली से दूर रहना, दोस्तों से लम्बे समय तक दूर रहना आदि के लिए काफी मानसिक ताकत की जरुरत होती है।
चूंकि रैसलर्स लम्बे समय तक एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, इसके चलते उनकी अपने साथी-वर्कर्स के साथ रिलेशनशिप मजबूत हो जाती है और हमें काफी रैसलिंग कपल्स देखने को मिलते हैं।
ऐसे काफी सारे रियल लाइफ कपल हैं, जिनका आपस में मुकाबला हो सकता है। आइये नज़र डालते हैं 5 कपल VS कपल मुकाबलों पर, जो हम WWE में देखना पसंद करेंगे।
फिन बैलर और कैथी कैली VS कार्ल एंडरसन और उनकी बीवी
1 / 5
NEXT
Published 01 Jun 2017, 15:29 IST