#2 शॉन स्पीयर्स(AEW) & पेटेन रॉयस(WWE)
शॉन स्पीयर्स को WWE छोड़ने से काफी फायदा हुआ है और वह AEW में जाने के बाद कई प्रमुख स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। देखा जाए तो WWE मेन रोस्टर में उनके टैलेंट का सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया, यही कारण है कि उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया।
वहीं उनकी पार्टनर और टीम आइकॉनिक्स की मेम्बर पेेटेन रॉयस का अब तक का WWE करियर काफी सफल रहा है। आपको बता दें, पेटेन रॉयस अपनी साथी बिली के साथ रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर विमेंस टैग टीम टाइटल जीत चुकी है।
#1 जॉन मॉरिसन(WWE) & टाया वल्कायरी(इम्पैक्ट रेसलिंग)
हाल ही में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले जॉन मॉरिसन अभी तक किसी भी ब्रांड में नजर नहीं आए हैं और ऐसा लग रहा है कि रॉयल रंबल 2020 में उनकी वापसी हो सकती है। कंपनी में मॉरिसन का शुरूआती काफी सफल रहा था और वह इस दौरान ECW इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और टैग टीम टाइटल जीतने के अलावा Tough Enough टूर्नामेंट के विजेता रहे थे।
वहीं मॉरिसन की वाइफ वर्तमान में इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा है और वह रिकार्ड 350 से ज्यादा दिनों से इम्पैक्ट नॉकआउट्स चैंपियन बनी हुई हैं।