रैसलमेनिया 33 के बाद से ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इसके बाद से ब्रॉक लैसनर कई बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके हैं। जैसा कि पॉल हेमन हर बार इस बात की जिक्र करते हैं कि ब्रॉक लैसनर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे शानदार एथलीट हैं और इस समय लैसनर इस बात को साबित कर रहे हैं। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग पर हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने वाले लैसनर ने इसके बाद कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसी कड़ी में हम उनके 5 ऐसे आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शायद आपको जानने की जरूरत है।
लैसनर अपने करियर में पीपीवी में जीत की स्ट्रीक पर हैं
साल 2003 में ब्रॉक लैसनर को द नेक्ट बिग थिंग का नाम दिया गया था और अब यह दर्शाता कि आखिर उन्हें ये नाम क्यों दिया गया था। लैसनर ने पीपीवी पर लगातार 6 मैच द बिग शो (2 बार), टीम एंगल, कर्ट एंगल और जॉन सीना के खिलाफ जीत हासिल की थी। वर्तमान समय में लैसनर ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह 6 नहीं बल्कि 8 पीपीवी पर लगतार जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं जिसमें उन्होंने गोल्डबर्ग, समोआ जो, एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस को और मल्टी मैन मैच में रेंस, स्ट्रोमैन और केन को हराया था।
लैसनर ने इस साल जितने पीपीवी मैच जीते उतने जेवियर वुड्स ने अपने पूरे करियर में जीते
ब्रॉक लैसनर ने इस साल तीन पीपीवी में हुए मुकाबलों में जीत हासिल की। सबसे पहले रॉयल रंबल पर केन और स्ट्रोमैन को हराया, इसके बाद रैसलमेनिया और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस को हराया। वहीं बात करें अगर जेवियर वुड्स की तो उन्होंने अपने पूरे करियर में 3 बार ही पीपीवी पर जीत हासिल की है। जेवियर वुड्स पीपीवी पर हुए कुल 18 टैग टीम मुकाबलों में केवल 3 में जीत हासिल कर पाए हैं।
एडी गुरेरो ने आखिरी बार लैसनर को टाइटल के लिए पिन किया था
WWE के सबसे यादगार पलों में से एक पल तब आया जब फरवरी 2004 में एडी गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर को 'नो वे आउट' पीपीवी पर पिन कर WWE चैंपियनशिप जीती। इस मुकाबले में उन्हें गोल्डबर्ग की मदद मिली थी। इसके बाद से लेकर अब कर 14 सालों में किसी भी रैसलर ने ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए पिन नहीं किया। वहीं रैसलमेनिया 31 पर सैथ रॉलिंस के हाथों लैसनर को हार मिली थी लेकिन सैथ ने लैसनर को नहीं बल्कि रोमन रेंस को पिन किया था।
पिछले 30 सालों में वह सबसे लंबे समय तक टाइटल होल्ड करने की कदम बढ़ा रहे हैं
सीएम पंक ने नवंबर 2011 से जनवरी 2013 तक 434 दिनों तक रिकॉर्ड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमाए रखा था। WWE की इस सदी में बना उनका ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है। हालांकि जल्द ही लैसनर इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं। 11 जून 2018 को उन्हें यूनिवर्सल टाइटल के साथ 435 दिन हो जाएंगे। इस रिकॉर्ड के बाद लैसनर WWE में हल्क होगन के 1474 दिनों तक WWE टाइटल होल्ड करने के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं।
5 साल में केवल बार पिनफॉल के जरिए हार
साल 2012 में वापसी करने के बाद ब्रॉक लैसनर 31 बार टेलीविजन पर मुकाबलों में नज़र आ चुके हैं जिनमें उन्हें 3 बार पिनफॉल के जरिए हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पहली दो हार का सामना कंपनी में वापसी के पहले में साल में मिली जहां उन्हें सीना ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में और रैसलमेनिया 29 पर ट्रिपल एच ने मात दी। इसके बाद 2016 में सर्वाइवर सीरीज पर उन्हें 86 सेकेंड में गोल्डबर्ग के हाथों हार मिली। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव