WWE यूनिवर्स फैंटेसी बुकर्स से भरा हुआ है जो प्रोफेशनल रैसलिंग और खुद WWE में अनेक संभवनाओं की परिकल्पना करते रहते हैं। इनमे से कई, आज के नए युवा और बीते सालों के पुराने सुपरस्टार्स के बीच एक दूसरे के विरुद्ध ड्रीम मैचों के बारे में भी सोचते हैं क्योंकि फैंस यह जानने के लिए उत्सुक होते हैं कि वास्तव में कौन इस दुनिया का सबसे बेहतरीन रैसलर हैं।
इतनी सारी संभावनाओं के साथ, यह जानना बहुत अच्छा है कि एक दिन हम शायद इस दी जा रही लिस्ट में से कुछ मैचों को वास्तविकता में होते देखेंगे क्योंकि ये वैसे ही मैच हैं। जैसा कि आजकल WWE में देखने को मिल रहे हैं। बेशक, कुछ मुकाबले दूसरों की तुलना में ज्यादा वास्तविक होते हैं और हम उन्हें ही अपने दिमाग में हमेशा के लिए रखने की कोशिश करते हैं।
हम अब भी केवल यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की इन मैचों के शामिल होने के साथ रॉ बनाम स्मैक डाउन कार्ड कितना शानदार हो सकता है।
इसी के साथ आइये 5 ऐसे क्रॉस-ब्रैंड मैच के बारे में बात करते हैं जिन्हें WWE फैंस देखना पसंद करेंगे
द न्यू डे बनाम अमेरिकन एल्फा
WWE के इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने वाली टीम का मुकाबला स्मैकडाउन की सबसे बेहतरीन टीम के साथ। यह वो कहानी है जो अपने आप ही लिखी जा चुकी है क्योंकि अमेरिकन एल्फा ये साबित करना चाहते हैं कि वे उस टीम पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, जिसे लोगों ने लंबे समय तक चैंपियन रहने के दौरान अजेय के रूप में देखा था।
एक और सबसे महत्वपूर्ण बात, यह मुकाबला द न्यू डे को सीरियस हील्स के रूप में कामयाब होने का एक और शानदार मौका देगा।
इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है बस थोड़ा गंभीर होना पड़ेगा, जबकि दूसरी टीम जो अमेरिकन एल्फा के रूप में बहुत लोकप्रिय हो चुकी है, उसे इसका ठीक उल्टा करने की जरूरत है। यह बहुत ही दिलचस्प मुकाबला होगा क्योंकि वास्तव में कौन जीत का ज्यादा जोरदार दावेदार हैं, इसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होगा।
शार्लेट फ्लेयर बनाम मिकी जेम्स
वैसे तो स्मैकडाउन लाइव में बहुत सी ऐसी फीमेल सुपरस्टार्स हैं जो शार्लेट को कड़ी टक्कर दे सकती हैं लेकिन हमें विश्वास है कि जिस मुकाबले को देखना लोग सबसे ज्यादा पसंद करेंगे वो शार्लेट फ्लेयर बनाम मिकी जेम्स ही होगा। यह दिग्गज वैसी ही स्टोरीलाइन का प्रयोग कर सकती है जैसा कि बैकी के साथ की गयी थी लेकिन इस बार वो पूरी तरह से एक बेबीफेस में खुद को बदल सकती हैं।
यह निश्चित तौर पर काम करेगा, मुख्य रूप से इसलिए क्योंकि कोई भी शार्लेट के खिलाफ बेबीफेस की भूमिका बना सकता है और इसका कारण सिर्फ यही है कि वो बहुत ज्यादा बेहतरीन हैं। इसके अलावा मिकी का एक अनुभवी और दिग्गज रैसलर के स्टेटस का शार्लेट के खिलाफ बहुत अच्छा असर बनाया जा सकता है।
यह मुकाबला और भी सफल हो सकता है अगर इसे रिटायरमेंट की शर्त के साथ कराया जाए। इसकी ज्यादा संभावना नहीं है लेकिन फिर भी ऐसा किया भी जा सकता है।
केविन ओवंस बनाम ब्रे वायट
WWE में अपने समय में केविन ओवंस और ब्रे वायट का आमना सामना बेहद कम हुआ है और हम उम्मीद करते हैं कि इनका एक दूसरे के खिलाफ एक शानदार मुकाबला जल्द ही देखने को मिले।
हमें यह नहीं पता कि यह मुकाबला कैसे तैयार किया जायेगा और यह कैसे मतलब का मैच साबित होगा लेकिन हम यह जरूर जानते हैं कि फैंस इस मुकाबले को देखना चाहते हैं क्योंकि ये दोनों ही ऑन स्क्रीन, बहुत ही मजेदार करैक्टर हैं।
फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स
बुलेट क्लब के ये दोनों पूर्व लीडर WWE रिंग के अंदर एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे। यह सिर्फ अब तक कि सबसे अच्छी बात ही नहीं होगी बल्कि यह पिछले कई सालों में WWE में देखे गए सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक होगा।
दोनों ही रैसलर बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं और यहां तो एक स्टोरी भी है, इसलिए WWE को बस इसका ट्रिगर खींचना है। यह उस तरीके का मुकाबला है, जिसे रैसलमेनिया जैसे स्टेज पर कराये जाने की जरूरत है।
क्यों ? क्योंकि यह किसी बहुत बड़े स्टेज पर होने के काबिल है, इसीलिए। यह इतना बड़ा मैच है कि हम यहां तक कह सकते हैं कि यह इसी साल ओरलैंडो में ही होना चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया की उस रिंग के अंदर जाने के लिए दोनों ने अपना अलग अलग रास्ता चुन लिया है इसलिए शायद यह मुकाबला इस रैसलमेनिया में तो होता नहीं दिख रहा।
यह वास्तव में वह मैच है जो फैंस के बीच चर्चा का एक बड़ा विषय बन जायेगा। गैलोज़ और एंडरसन इसमें एक बड़ी भूमिका निभाएंगे और सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि वे दोनों में से किसका साथ देंगे।
द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना
इस मैच के लिए बहुत सारी अलग अलग बातें कही जा चुकी हैं जिसकी यहां चर्चा करने का कोई मतलब नहीं बनेगा लेकिन इस मुकाबले का बहुत मतलब है। कुछ कारणों से इस समय अंडरटेकर को रॉ के सुपरस्टार के तौर पर दिखाया जा रहा है जिसका मतलब है कि जॉन सीना के साथ एक संभावित मुकाबला दोनों ब्रैंड के बीच की जंग बन जायेगा।
रैसलमेनिया 34 ही अब अंडरटेकर की विदाई के लिए तर्कसंगत लगता है क्योंकि इस साल का इवेंट तो लगभग तय हो चुका है और अब यही लगता है कि इस ड्रीम मैच के लिए अभी भी 12 महीनों तक इंतज़ार करना होगा। यह मैच अभी तक हो जाना चाहिए था लेकिन आश्चर्य की बात है की यह अब तक नहीं हुआ लेकिन जब भी यह मैच होगा,वास्तव में उस स्टेडियम का कोई भी कोना दर्शकों से खाली नहीं रहेगा जहां यह ड्रीम मुकाबला लड़ा जायेगा।
लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor