फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स
Ad
Ad
बुलेट क्लब के ये दोनों पूर्व लीडर WWE रिंग के अंदर एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे। यह सिर्फ अब तक कि सबसे अच्छी बात ही नहीं होगी बल्कि यह पिछले कई सालों में WWE में देखे गए सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक होगा।
Ad
Ad
दोनों ही रैसलर बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं और यहां तो एक स्टोरी भी है, इसलिए WWE को बस इसका ट्रिगर खींचना है। यह उस तरीके का मुकाबला है, जिसे रैसलमेनिया जैसे स्टेज पर कराये जाने की जरूरत है।
Ad
Ad
क्यों ? क्योंकि यह किसी बहुत बड़े स्टेज पर होने के काबिल है, इसीलिए। यह इतना बड़ा मैच है कि हम यहां तक कह सकते हैं कि यह इसी साल ओरलैंडो में ही होना चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया की उस रिंग के अंदर जाने के लिए दोनों ने अपना अलग अलग रास्ता चुन लिया है इसलिए शायद यह मुकाबला इस रैसलमेनिया में तो होता नहीं दिख रहा।
Ad
Ad
यह वास्तव में वह मैच है जो फैंस के बीच चर्चा का एक बड़ा विषय बन जायेगा। गैलोज़ और एंडरसन इसमें एक बड़ी भूमिका निभाएंगे और सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि वे दोनों में से किसका साथ देंगे।
Edited by Staff Editor