#2. पूर्व WWE विमेंस चैंपियन नटालिया- 38 साल
नटालिया साल 2008 से ही WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा रही हैं और उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। नटालिया पिछले 13 सालों में सबसे कम रेटिंग वाली सुपरस्टार्स में से एक हैं।
कई फैंस का यह मानना है कि नटालिया विमेंस रोस्टर में सबसे उम्रदराज रेसलर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि 43 साल की टमीना सबसे उम्रदराज विमेंस रेसलर हैं और नटालिया वर्तमान में 38 साल की हैं।
नटालिया और टमीना ने हाल के दिनों में ही शायना बैज़लर और नाया जैक्स को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं।
#1. पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन शायना बैज़लर- 40 साल
शायना बैज़लर वर्तमान में WWE में सबसे उम्रदराज विमेंस रेसलर्स में से एक हैं। पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन 2015 तक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने मार्शल आर्ट्स के बजाय रेसलिंग रिंग में कदम रखने का फैसला किया।
बैज़लर ने 2017 में WWE के साथ अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की। बैज़लर की MMA स्किल्स ने उन्हें एक बेहतरीन रेसलर बना दिया। वह पिछले 4 सालों से WWE का हिस्सा हैं। बैज़लर की उम्र वर्तमान में 40 साल है उन्होंने 35 साल की उम्र में रेसलिंग में कदम रखने का फैसला किया था।