WrestleMania का मौसम आकर चला गया हर बार की तरह इस बार भी शानदार इवेंट में पुराने और मौजूदा सुपरस्टार्स ने आकर फैंस को काफी ज्यादा एंटरटेन किया। अब शादियों का मौसम देखने मिल रहा है जहां कुछ सुपरस्टार्स जैसे कैरियन क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस, कोरी ग्रेव्स - कार्मेला शादी के बंधन में बंध गए और कुछ ने जल्द ही शादी करने का इरादा जाहिर किया।इस लिस्ट में ऐसे ही WWE 4 सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे जिन्होंने 2022 में सगाई की:#4 - साराह स्क्राइबर और चैड डंबर View this post on Instagram Instagram Postसाराह स्क्राइबर RAW में बैकस्टेज इंटरव्यूअर के रूप में लगातार काम कर रही हैं। WWE में आने के बाद वह काफी प्रसिद्ध हो गई हैं और उन्होंने साल की शुरुआत में अपनी जिंदगी का एक अहम पल सभी के साथ शेयर किया।जनवरी में स्काइबर ने चैड डंबर के साथ अपनी इंगेजमेंट की सूचना दी। इंगेजमेंट के पहले दोनों कब से साथ हैं इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। स्काइबर ने इस खास पल की बहुत सी फोटो को सभी के साथ साझा किया जिसके बाद बहुत से पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स ने उन्हें बधाई भी दी। #3 - डियोना पुराजो और स्टीव मैकलिनThe Virtuosa@DeonnaPurrazzoLOOK AT MY FIANCÉ 6673278LOOK AT MY FIANCÉ 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭 https://t.co/WAXCLxTDTNडियोना रेसलिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम हैं जिन्होंने हाल ही के सालों में बहुत सी कंपनियों के साथ काम किया है। मौजूदा विमेंस रिंग ऑफ ऑनर चैंपियन के लिए यह साल बहुत ही अच्छा गया है जहां उन्होंने काफी सारी चैंपियनशिप जीती हैं। उन्होंने अपने जीवन में होने जा रहे एक अच्छे परिवर्तन के बारे में सभी के साथ जानकारी साझा की।फरवरी में ट्वीट कर डियोना ने स्टीव मैकलिन के साथ अपनी इंगेजमेंट की जानकारी दी। स्टीव मैकलिन भी एक रेसलर हैं जो WWE में स्टीव कटलर नाम से जाने जाते थे। WWE से निकाले जाने के बाद स्टीव इंपैक्ट रैसलिंग के साथ जुड़ गए और पुराजो ने भी इम्पैक्ट रेसलिंग में काम किया है।#2 - मोजो राउली और ग्रेस View this post on Instagram Instagram Post2021 में निकाले जाने से पहले मोजो राउली ने लगभग एक दशक तक WWE में काम किया। इसके बाद मोजो राउली ने रेसलिंग से ब्रेक जरूर लिया लेकिन हाल ही में अपनी वापसी के इरादे जाहिर कर दिए। WWE में परफॉर्म करने के साथ कठिन ट्रैवल शेड्यूल के बावजूद भी अपने पार्टनर के साथ बहुत ही अच्छा समय बिताया। इस साल की शुरुआत में मोजो राउली ने ग्रेस के साथ इंगेजमेंट कर ली। इस कपल ने इंस्टाग्राम में अपनी इंगेजमेंट की खबर फैंस को दी।#1 - पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट और जोजो ऑफरमैन View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट और जोजो ऑफरमैन ने साथ काम करने के दौरान 2019 में उनके पहले बच्चे नैस के होने की जानकारी दी और अगले ही साल नैस के छोटे भाई हैरिस का भी स्वागत किया।जोजो ऑफरमैन अंतिम बार WWE के पहले विमेंस पे-पर-व्यू Evolution की घोषणा करते हुए दिखी थीं। वही फीन्ड आखिरी बार 2021 में एलेक्सा ब्लिस के साथ स्टोरीलाइन में दिखे थे। 2021 से रिलीज किए जाने के बाद दोनों कुछ रोचक बिजनेस में अवसर तलाश रहे हैं। कुछ ही समय पहले जोजो ऑफरमैन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ब्रे वायट के साथ इंगेजमेंट की जानकारी साझा की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।