4.WWE सुपरस्टार बिग शो
पॉल हेमन दो मौकों पर WWE सुपरस्टार बिग शो को मैनेज कर चुके हैं। आपको बता दें, साल 2002 में सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक vs बिग शो के बीच मैच देखने को मिला था और इस मैच के दौरान हेमन ने लैसनर को धोखा देते हुए बिग शो को जीतने में मदद की थी। इस मैच को जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही बिग शो ने खुद को टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया और वह WWE रिंग में लैसनर को हराने वाले पहले शख्स बने।
इसके अलावा पॉल हेमन ने एक और मौके पर रॉब वॉन डैम को धोखा देकर बिग शो को ECW चैंपियन बनने में मदद की थी।
3.WWE सुपरस्टार सिजेरो
एक पॉल हेमन गाए के रूप में सिजेरो रेसलमेनिया 30 में हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच को जीतने में कामयाब रहे थे और वह WWE के अगले बड़े सुपरस्टार बनने के लिए बिल्कुल तैयार थे। पॉल हेमन इसमे उनकी मदद करने वाले थे लेकिन इसके बाद असली प्रॉबल्म शुरू हुई। रेसलमेनिया 30 में बेबीफेस टर्न लेने वाले सिजेरो को हेमन के साथ होने के कारण हील बने रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसके बाद सिजेरो एक बैकग्राउंड रेसलर बनकर रह गए और वह फैंस से भी कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। यही कारण है कि WWE ने सिजेरो को पुश देना बंद कर दिया और समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद पॉल हेमन, सिजेरो से अलग हो गए।