5 ऐसे सुपरस्टार जिन्हें शुरुआत में WWE ने रिजेक्ट कर दिया था

dazglzrxoaet-in-1495424650-800

WWE के रिंग में मुकाबला करना कई प्रोफेशनल रैसलरों का अंतिम लक्ष्य होता है। आख़िरकार, यह दुनिया का सबसे बड़ा रैसलिंग प्रमोशन है। और यही वो जगह है जो रैसलरों को अपने लिए एक बड़ा नाम बनाने का मौका देती है। लेकिन कई मौकों पर, WWE में आ जाना केवल आधा अधूरा काम ही साबित होता है। विंस मैकमैहन के इस घर में एंट्री पा लेने केे बाद, यहां रुकने और सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, जबरदस्त प्रयास और स्किल्स दिखानी पड़ती है और हर कोई यह नहीं कर पता है जिसका मतलब है कि एंट्री के कुछ समय बाद उन्हें इस घर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है। लेकिन, हाल ही में हमने देखा है कि कंपनी ने उन रैसलरों को भी बड़े मौके दिए जिन्हें खुद कंपनी ने शुरुआत में कंपनी से बाहर धक्का देकर निकाल दिया था। इंडिपेंडेंट सर्किट में गुजारे गए अपने कुछ सालों में इन रैसलरों ने अपनी क्षमता और स्किल्स पर कड़ी मेहनत की ताकि इस बड़ी लीग में दोबारा वापसी कर सकें। इनमें से बहुत कम सुपरस्टार ही इसे हकीकत में बदलने में सफल रहे और आज हम यही पता करेंगे की वे कौन से रैसलर थे जिन्होंने न सिर्फ वापसी की बल्कि WWE के शिखर पर भी पहुंचने में कामयाब रहे। यहां हम मौजूदा 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें शुरुआत में कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया था।

जिंदर महल

बैकलैश 2017 में रैंडी ऑर्टन से WWE चैंपियनशिप जीतकर शायद जिंदर महल से सबको हैरान कर दिया होगा। लेकिन यह उनके WWE में शुरुआती दिनों के एकदम विपरीत परिणाम था। वो वास्तव में 2010 से 2014 तक कंपनी का हिस्सा रह चुके थे। मेन रोस्टर के लिए बुलावा आने से पहले वो मुख्य रूप से WWE के विकास क्षेत्र में काम करते थे। दुर्भाग्य से, उनका शुरुआती कार्यकाल बेहद ख़राब रहा और उन्हें NXT में वापस जाना पड़ा जहां उन्होंने अपनी इमेज को दोबारा बनाना शुरू किया और आख़िरकार उन्हें मेन रोस्टर से दोबारा बुलावा आ ही गया। हालांकि थ्री मैन बैंड (3 एमबी) के एक भाग में उनकी बेहद सुस्त भूमिका, इस महाराजा के अंत की शुरुआत साबित हुई। उसके बाद उन्होंने लगभग 2 साल अपनी क्षमता और स्किल्स को बढ़ाने में लगा दिए। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह थी कि 2016 में WWE से फिर से बुलावा आने से पहले उन्होंने अपने शरीर पर गजब की मेहनत कर डाली थी। अपनी वापसी के शुरुआती कुछ महीने एक जॉबर के तौर पर गुजारने के बावजूद, जिंदर हालिया मिले बढ़ावे के बाद आख़िरकार WWE के टॉप पर पहुंच ही गए।

ल्यूक गैलोस

ywyknc8bm048tu378mx3-1472849547-800

ल्यूक गैलोस, वास्तव में 2005 से 2010 के बीच कंपनी के एक हिस्से के रूप में अपने 5 साल बिता चुके थे। अपने को और बेहतर बनाने में उन्होंने कुछ समय लगाया जिसके बाद 2006 में उन्हें मंद बुद्धि वाले फेस्टस की भूमिका दी गयी। अपने इस अजीबोगरीब गिमिक के बावजूद वो प्रमोशन में लगातार बने रहे। इसके बाद उन्हें सीएम पंक की स्ट्रैट एज सोसाइटी के एक हिस्से के रूप में काम करने का मौका मिल गया। अपनी लोकप्रियता के बावजूद, यह सोसाइटी ख़त्म कर दी गयी जिसके बाद गैलोस ने खुद को कंपनी से बाहर पाया। उसके बाद वे एक इंडी एडवेंचर पर चले गए। TNA में 3 औसत साल गुजारने के बाद, गैलोस न्यू जापान प्रो रैसलिंग में शामिल होने पूरब की ओर चले गए जहां वो बुलेट क्लब के एक हिस्से के रूप में कार्ल एंडरसन के साथ टैग टीम स्पेशलिस्ट बन गए। वहां मिली उनकी आश्चर्यजनक सफलता ने WWE के दरवाजे उनके लिए एक बार फिर से खोल दिए। गैलोस और एंडरसन दोनों ने ही पिछले साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया और तब से रॉ टैग टीम डिवीज़न का हिस्सा बने हुए हैं।

डेनियल ब्रायन

640px-raw_1083_photo_151-1423509340 (1)

डेनियल ब्रायन तो दो बार WWE से निकल चुके हैं। वास्तव में, पहली बार निकाले जाने से पहले, उन्होंने WWE के विकास क्षेत्र में 2000 से 2003 तक एक जॉबर के रूप में काम किया था। इसके बाद वो इंडी सीन पर मुख्य रूप से रिंग ऑफ ऑनर में किये गए अपने बेहतरीन काम के कारण एक मेगास्टार बन गए। दोबारा WWE कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद, ब्रायन ने नेक्सस के एक हिस्से के रूप में काफी प्रभाव बना लिया था लेकिन इसी समय रॉ के एक एपिसोड के दौरान हुए एक टाई मैच के बाद जस्टिन रॉबर्ट्स का गला दबाने के कारण उन्हें दोबारा प्रमोशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यह कुछ ऐसा था जिसने WWE के प्रायोजकों को परेशान कर दिया था। सौभाग्य से कुछ ही महीनों बाद वे दोबारा से साइन कर लिए गए और उसके बाद से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता और सफलता का आनंद उठाया।

कर्ट एंगल

promo308910328

कर्ट एंगल की कहानी वास्तव में बहुत आनंद दायक और अजीबोगरीब है। एक वास्तविक एमेचर रैसलिंग बैकग्राउंड से आने वाले इस ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट (कर्ट एंगल) को अपने साथ जोड़ने में WWE की खासी रूचि थी। यह समय 1997 का था। जबकि दोनों ही एक दूसरे से जुड़ना चाहते थे, एंगल ने विंस मैक्महोन से हुई अपनी मुलाकात के दौरान विंस से कुछ ऐसा कहा जिसके बाद WWE के चेयरमैन ने उसी समय उनको सीधे रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने इस बात की मांग की कि वह कभी कोई मैच नहीं हारेंगे क्योंकि कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पेशेवर कुश्ती में हार गया। कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी इस बेतुकी डिमांड को नहीं माना गया और कंपनी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। एंगल के लिए अच्छी बात ये रही कि कुछ ही महीनों बाद उन्हें दूसरा मौका मिल गया और उसके बाद तो सब इतिहास है।

एजे स्टाइल्स

069_raw_02082016ej_0566-298675283-1473494972-800

थोड़ा पीछे जाएं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा कि 2002 में एजे स्टाइल्स WWE के लिए जॉबर का काम कर चुके हैं लेकिन वे कभी भी कंपनी के डेवलपमेंट सिस्टम का हिस्सा तक नहीं बन सके। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में WWE से दोबारा बुलावा आने से पहले TNA, न्यू जापान प्रो रैसलिंग, रिंग ऑफ़ ऑनर सहित विश्व भर के प्रोमोशनों में एक बेहद सफल और फिनोमिनल करियर बिताया। एजे ने पिछले साल ही कंपनी के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और इतने से समय में ही वे दुनिया के सबसे अच्छे रैसलरों में शुमार हो गए हैं और यहां तक कि WWE को भी काफी समय तक अपने पास रखा। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications