डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन तो दो बार WWE से निकल चुके हैं। वास्तव में, पहली बार निकाले जाने से पहले, उन्होंने WWE के विकास क्षेत्र में 2000 से 2003 तक एक जॉबर के रूप में काम किया था। इसके बाद वो इंडी सीन पर मुख्य रूप से रिंग ऑफ ऑनर में किये गए अपने बेहतरीन काम के कारण एक मेगास्टार बन गए। दोबारा WWE कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद, ब्रायन ने नेक्सस के एक हिस्से के रूप में काफी प्रभाव बना लिया था लेकिन इसी समय रॉ के एक एपिसोड के दौरान हुए एक टाई मैच के बाद जस्टिन रॉबर्ट्स का गला दबाने के कारण उन्हें दोबारा प्रमोशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यह कुछ ऐसा था जिसने WWE के प्रायोजकों को परेशान कर दिया था। सौभाग्य से कुछ ही महीनों बाद वे दोबारा से साइन कर लिए गए और उसके बाद से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता और सफलता का आनंद उठाया।