कर्ट एंगल
कर्ट एंगल की कहानी वास्तव में बहुत आनंद दायक और अजीबोगरीब है। एक वास्तविक एमेचर रैसलिंग बैकग्राउंड से आने वाले इस ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट (कर्ट एंगल) को अपने साथ जोड़ने में WWE की खासी रूचि थी। यह समय 1997 का था। जबकि दोनों ही एक दूसरे से जुड़ना चाहते थे, एंगल ने विंस मैक्महोन से हुई अपनी मुलाकात के दौरान विंस से कुछ ऐसा कहा जिसके बाद WWE के चेयरमैन ने उसी समय उनको सीधे रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने इस बात की मांग की कि वह कभी कोई मैच नहीं हारेंगे क्योंकि कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पेशेवर कुश्ती में हार गया। कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी इस बेतुकी डिमांड को नहीं माना गया और कंपनी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। एंगल के लिए अच्छी बात ये रही कि कुछ ही महीनों बाद उन्हें दूसरा मौका मिल गया और उसके बाद तो सब इतिहास है।