एजे स्टाइल्स
Ad
थोड़ा पीछे जाएं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा कि 2002 में एजे स्टाइल्स WWE के लिए जॉबर का काम कर चुके हैं लेकिन वे कभी भी कंपनी के डेवलपमेंट सिस्टम का हिस्सा तक नहीं बन सके। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में WWE से दोबारा बुलावा आने से पहले TNA, न्यू जापान प्रो रैसलिंग, रिंग ऑफ़ ऑनर सहित विश्व भर के प्रोमोशनों में एक बेहद सफल और फिनोमिनल करियर बिताया। एजे ने पिछले साल ही कंपनी के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और इतने से समय में ही वे दुनिया के सबसे अच्छे रैसलरों में शुमार हो गए हैं और यहां तक कि WWE को भी काफी समय तक अपने पास रखा। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor