# 3 एंजो और कैस
Ad
एंजो और कैस के बीच ऑन स्क्रीन दोस्ती अब शायद भले ही खत्म हो गयी है लेकिन यह ऑन स्क्रीन दोस्ती, उनकी रियल लाइफ दोस्ती की एक झलक मात्र थी। आख़िरकार एंजो और बिग कैस एक दूसरे के तब से दोस्त हैं जब वे टीनएजर्स थे। ये दोनों पिकअप बास्केटबॉल के एक खेल के दौरान मिले थे और वक़्त के साथ इनकी दोस्ती गहराती चली गयी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक फैंस के नाते आपकी इन दोनों के बारे में क्या राय है लेकिन आपको दशकों पुरानी इस दोस्ती की कद्र तो करनी ही चाहिए।
Edited by Staff Editor