# 2 फिन बैलर और कार्ल एंडरसन
Ad
यह शायद एक कैजुअल फैंस के लिए आश्चर्य की बात होगी लेकिन इस दुनिया में कार्ल एंडरसन के बैस्ट दोस्त ल्यूक गैलोज या एजे स्टाइल्स नहीं बल्कि फिन बैलर हैं। एंडरसन और बैलर एक दूसरे को साल 2000 में जापान में मिले और उसके बाद दोनों में जल्द ही ऐसा बांड बन गया जो वक़्त के साथ और भी मजबूत होता चला गया। जिस समय फिन बैलर ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में कदम रखा था, उस समय एंडरसन बुलेट क्लब के वास्तविक सदस्य थे। स्क्वार्यड सर्किल के बाहर जब भी ये दोनों आपस में मिलते हैं। आप इन दोनों के बीच के प्यार और सम्मान को आसानी से देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor