# 1 केविन ओवन्स और सैमी जेन
Ad
केविन ओवन्स और सैमी जेन के बीच कितना गहरा रिश्ता है, इसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। यह दोनों पिछले 15 से भी अधिक सालों से एक दूसरे के बैस्ट फ्रैंड हैं। इन दोनों ने एक युवा अनुभवहीन रैसलर से टॉप WWE सुपरस्टार बनने का सफर लगभग एक साथ ही तय किया है। केवल ऊपर दिए गए वीडियो को देख लीजिये, इसके आगे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor