5 मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर कहां हैं आजकल?

17-46-47-4b1bd-1506655409-500

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे टैग टीम हमेशा के लिए टिके नहीं रहे सकते। हार्डी बॉयज़ और डडली बॉयज़ जैसे लेजेंडरी टैग टीम जोड़ी भी सिंगल मैचों में आगे बढ़ने के लिए जोड़ी तोड़ चुके हैं। चाहे कोई भी टैग टीम क्यों न हो उनके करियर में वो अलग ज़रूर हुए हैं। यहां पर हम ऐसे ही टैग टीम जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने करियर में एक साथ बड़ी कामयाबी हासिल की लेकिन फिर उन्हें अलग होना पड़ा। जानिए आज कहां है वो टैग टीम पार्टनर्स:


#5 ब्रायन केंड्रिक और पॉल लंदन

ब्रायन केंड्रिक और पॉल लंदन WWE की सबसे लोकप्रिय टैग टीम में से एक हुआ करते थे। अपने हवाई करतव और टैग टीम जोड़ी के लिए दोनों को रैसलिंग जगत का भरपूर प्यार मिला। केंड्रिक जहां आज क्रूज़रवेट डिवीज़न का हिस्सा हैं, वहीं लंदन अब इंडी सर्किट में काम करते हैं। लंदन और ट्रिपल एच के बीच हुए झगड़े की वजह से लंदन की कंपनी में वापसी संभव नहीं है।

#4 बॉबी रुड और जेम्स स्टॉर्म

a78f4-1506655365-500

आज बॉबी रुड सिंगल्स मैचों में कामयाब हैं लेकिन एक समय था जब वो जेम्स स्टॉर्म के साथ एक उम्दा टैग टीम जोड़ी बनाए थे। स्टॉर्म ने WWE के साथ करार करते हुए टैग टीम का हिस्सा बने लेकिन इससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ। उसके बाद वो वापस TNA में लौट चुके हैं। जिसे हम आज ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग कहते हैं।

#3 द मिज़ और जॉन मॉरिसन

14-55-23-2e49b-1506655282-500

द मिज़ और जॉन मॉरिसन एक अजीब टैग टीम थे लेकिन हैरानी की बात ये है कि दोनों कामयाब रहे रहे। दोनों के अड़ियल रवैये ने उन्हें एक अच्छा हील टैग टीम बनाया। दुबई ने डूबते हुए टैग टीम डिवीज़न को बचाया। मिज़ आज WWE में बेहतरीन काम कर रहे हैं वहीं जॉन मॉरिसन इंडी में काम करने चले गए और फिर TNA में वापसी की। TNA को आज GFW कहा जाता है।

#2 शेल्टन बेंजामिन और चार्ली हैस

17-38-26-da748-1506655245-500

भले ही ये दुनिया की सबसे महान टैग टीम रही हो लेकिन उसे हमेशा कम ही आंका गया था। अपने समय मे शेल्टन बेंजामिन और चेली हैस ने मिलकर बेहतरीन काम किया था। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए और शेल्टन इंडी सर्किट और WWE में आगे बढ़कर कामयाब हुए। वहीं हैस ने इंडी सर्किट में थोड़ा समय बिताया और फिर रैसलिंग दुनिया को अलविदा कह दिया। अब वो खुद का बिज़नेस करते हैं। हाल ही में बेंजामिन ने WWE में वापसी की है।

#1 रैंडी ऑर्टन, कोड़ी रोड्स और टेड डीबीएस जूनियर

17-36-25-3344f-1506655198-500

जब रैंडी ऑर्टन ने खुद की एक स्टेबल बनाया तब उसे लेकर सभी उत्साहित दिखें। उसका नाम लिगेसी था।ऑर्टन, दूसरी पीढ़ी के दो बड़े सुपरस्टार्स को राह दिखा रहे थे। हालांकि एवोलुशन की नकल उतारने वाला ये फैक्शन, एवोलुशन के आधे में भी नहीं टिक पाया। तीनों के अलग होने के बाद कोड़ी रोड्स और टेड डीबीएस जूनियर का सिंगल्स मैचों में खराब प्रदर्शन देखने मिला। कोड़ी रोड्स ने पहले कंपनी छोड़ी और इंडी सर्किट में अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं हम सब जानते हैं कि रैंडी ऑर्टन WWE के टॉप स्टार हैं। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी