जब यह घोषणा की गई कि डेनियल ब्रायन को रैसलिंग करने के लिए मंजूरी दे दी गई है, तो रैसलिंग फैंस उनके मैच होने संभावनाओं के कारण काफी खुश थे। उन संभावनाओं में एक एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के खिलाफ इनका मैच भी शामिल है। हालांकि, फैंस को यह नहीं पता कि ब्रायन ने पहले से ही इन रैसलर्स के साथ एक मैच दिया है। यह मुकाबले तब हुए थे जब वह WWE की जगह किसी और प्रमोशन में थे। आइए जानें ऐसे 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनका मैच डेनियल ब्रायन के साथ पहले हो चुका है।
#5 एजे स्टाइल्स
2006 में, एजे स्टाइल्स और एक साफ-सुथरे डेनियल ब्रायन ने रिंग ऑफ़ ऑनर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए एक-दूसरे का सामना किया था। उस समय ब्रायन एक शानदार हील का किरदार निभा रहे थे। हाल ही में इन दोनों का मैच स्मैकडाउन लाइव में भी हुआ था। अपने मैच-अप से पहले, डेनियल ब्रायन ने स्टाइल्स को एक सुप्लेक्स दिया और जब स्टाइल्स रिंग में फिर से आये तो ब्रायन ने उन्हें सम्मान देते हुए हाथ मिलाया।
#4 समोआ जो
WWE में आने से पहले डेनियल ब्रायन और समोआ जो कि दुश्मनी ROH में चल रही थी। एजे स्टाइल्स के दौरान अपने मैच की तरह डेनियल ब्रायन काफी कॉंफिडेंट थे और वही दूसरी तरह समोआ जो थे। उस समय डेनियल हील का किरदार निभा रहे थे और जो एक फेस रैसलर थे। आज के समय मे डेनियल एक बड़े फेस रैसलर बन चुके हैं जबकि जो एक बड़े हील रैसलर। यह मैच तब हुआ था जब जो ROH वर्ल्ड चैंपियन थे और 40 मिनट्स तक चलने वाले मैच में समोआ जो ने जीत दर्ज की।
#3 डीन एम्ब्रोज
यह मैच लेस थैचर की हार्टलैंड रैसलिंग एसोसिएशन में 20 अगस्त 2010 में हुआ था। उस वक़्त यह दोनों सिर्फ 200 लोगों के सामने लड़के यह साबित कर रहे थे कि यह दोनों कितने अच्छे हैं। एम्ब्रोज में कई बार सीमाओं को पार भी किया लेकिन 20 मिनट्स तक लड़ने के बाद डेनियल ब्रायन इन्हें हराने में कामयाब रहे।
#2 सैथ रॉलिंस
9 मई 2008 के दौरान डेनियल ब्रायन ने यंग टाइलर ब्लैक के साथ एक मुकाबला किया। जब रॉलिन्स द शील्ड का हिस्सा थे तब उन्होंने ब्रायन के साथ एक मैच दिया था। लेकिन उससे पहले भी यह दोनों 1000 लोगों के सामने एक-दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं। इस मैच में हील सैथ रॉलिन्स ने ज्यादा अनुभवी डेनियल ब्रायन को यह बताया कि वो कितने अभिमानी रैसलर हैं। डेनियल ब्रायन के इन-रिंग रिटर्न के बाद हो सकता है कि हमें इन दोनों का मैच एक बार फिर देखने को मिले।
#1 फिन बैलर
न्यूयॉर्क में क्राउड के सामने NWA एम्पायर के लिए लड़ते करते हुए, ब्रायन को एक युवा रैसलर का सामना करना पड़ा जो कि बाद में फिन बैलर के नाम से जाना जाने लगा। बैलर उस समय अपने असली नाम फर्गल डेविट के तहत रैसलिंग कर रहे थे। उस समय बैलर क्राउड के सामने एक हील जैसे थे क्योंकि ब्रायन ने काफी समय न्यूयॉर्क में बिता लिया था और वह फैंस के पसंदीदा बन चुके थे। लेखक- मार्क मैडिसन अनुवादक- ईशान शर्मा