#2 सैथ रॉलिंस
9 मई 2008 के दौरान डेनियल ब्रायन ने यंग टाइलर ब्लैक के साथ एक मुकाबला किया। जब रॉलिन्स द शील्ड का हिस्सा थे तब उन्होंने ब्रायन के साथ एक मैच दिया था। लेकिन उससे पहले भी यह दोनों 1000 लोगों के सामने एक-दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं। इस मैच में हील सैथ रॉलिन्स ने ज्यादा अनुभवी डेनियल ब्रायन को यह बताया कि वो कितने अभिमानी रैसलर हैं। डेनियल ब्रायन के इन-रिंग रिटर्न के बाद हो सकता है कि हमें इन दोनों का मैच एक बार फिर देखने को मिले।
Edited by Staff Editor