पिछले कई दशकों के दौरान फेस और हील सुपरस्टार्स ने रेसलिंग की दुनिया की नींव रखी है और कोई भी रेसलर जो रेसलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसे हील या फेस में से कोई एक किरदार जरूर निभाना पड़ता है। रिक फ्लेयर को WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और वह अपने करियर में पूरे समय हील के किरदार में ही दिखाई दिये हैं, वहीं, जॉन सीना भी अपने करियर में ज्यादातर समय फेस सुपरस्टार की भूमिका में दिखे हैं।ये भी पढ़ें:: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का जरूर मौका मिलना चाहिए रैंडी ऑर्टन, द मिज, सैथ रॉलिंस जैसे कुछ सुपरस्टार्स हैं जो हील और फेस दोनों ही किरदार आसानी से निभा सकते हैं, वहीं कुछ सुपरस्टार ऐसे भी हैं जो केवल बेबीफेस की भूमिका में जंचते थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अपने करियर में शायद कभी हील टर्न नहीं लेंगे।5.WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो View this post on Instagram Pura Sangre Latina🇲🇽 #LWO #QuienFalto A post shared by Rey Mysterio (@619iamlucha) on Oct 31, 2019 at 12:50pm PDTजॉन सीना की तरह ही WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो भी अपने पूरे करियर में कभी भी हील सुपरस्टार की भूमिका में नही दिखाई दिये। द मास्टर ऑफ 619 फैंस के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि वह कभी भी हील टर्न लेने में कामयाब नही हो पाएंगे।मिस्टीरियो इस वक्त सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड मे हैं और एक्सट्रीम रुल्स में अपने होने वाले मैच में रे मिस्टीरियो ने 'आए फोर आए' शर्त जोड़ दी है, इसके बावजूद मिस्टर 619 एक अंडरडॉग के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।यही नहीं, रे मिस्टीरियो के कारण WWE के मर्चेंडाइज की काफी बिक्री होती है और यह एक कारण भी है कि कंपनी उन्हें कभी भी हील टर्न नहीं लेने देंगी और ऐसा लग रहा है कि मिस्टीरियो अपने करियर में बचे समय भी बेबीफेस के ही किरदार मे दिखेंगे।