जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इस दिग्गज ने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अभी वो अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जॉन सीना की उम्र अभी 44 साल है। मौजूदा WWE रोस्टर पर काफी ऐसे भी सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं जो सीना से भी उम्र में बड़े हैं।जॉन सीना की वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन फैंस की वापसी के बाद WWE के अंदर दिखाई दे सकते हैं। अगर जॉन सीना की वापसी होगी तो ये पहला मौका होगा जब वो WrestleMania 36 के बाद WWE में अंदर दिखाई देंगे। सीना को WWE में काम करते हुए ढेरों साल हो चुके हैं।1 year ago today we got John Cena’s Firefly Funhouse match at Wrestlemania 36I personally loved it, it was something we had never seen before & worked so well with everything Cena had went through in WWEWhat did you think of this match? pic.twitter.com/R5iMrPMXmy— Stewart Lawson (@SLawson1417) April 5, 2021ये भी पढ़ें:- 3 फेमस कपल्स जो WWE में सालों तक साथ दिखाई दिए और 2 जिन्होंने कभी साथ काम नहीं कियाउन्होंने 2002 में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो लगातार सभी का ध्यान खींचने में सफल रहे थे और उन्होंने कई सारे टाइटल्स पर कब्जा किया। खैर, उम्र के मामले में इस समय कई ऐसे सुपरस्टार्स WWE में काम कर रहे हैं जो जॉन सीना से बड़े हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो जॉन सीना से उम्र में बड़े हैं।5- WWE चैंपियन बॉबी लैश्लेThe #SummerSlam Main Event should be John Cena Vs Bobby Lashley instead of Cena Vs Reigns. Imagine Cena going for Title No.17 while Lashley has the chance to finally beat Cena after losing to him in their first and only match in 2007. pic.twitter.com/oY6Jf0lBUA— M.K (@MSTUDIO2018) May 29, 2021जॉन सीना ने सालों तक WWE में काम किया है। बॉबी लैश्ले WWE के अंदर ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाए हैं। इसके बावजूद उम्र के मामले में लैश्ले बड़े हैं। वर्तमान WWE चैंपियन का जन्म जुलाई 1976 में हुआ था और वो कुछ समय के बाद 45 साल के हो जाएंगे। वो इस समय सबसे बड़े WWE सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से रिलीज होने के बावजूद दूसरी कंपनी में जबरदस्त सफलता मिल सकती हैलैश्ले और सीना कई बार रिंग में दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने काफी सालों पहले एक-दूसरे का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए किया था। इसके अलावा दोनों दिग्गजों ने साथ मिलकर टैग टीम मैचों में किया था। लैश्ले को WWE में काफी सालों के बाद सफलता मिली जबकि जॉन सीना अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही सफलता हासिल कर चुके थे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!